Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की सदस्यों के साथ मीटिंग

  • फार्म हाउस में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के 36 में से 28 सदस्य पहुंचे
  • गौरव चौधरी बोले, विपक्ष नहीं, समर्थन आज भी उनके साथ, मिलकर करेंगे विकास

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला पंचायत में चल रही उठापटक के बीच आज अध्यक्ष गौरव चौधरी ने विराधियों को बड़ा झटका दिया। उन्होंने बाइपास स्थित एक मंडप में कार्यक्रम किया जिसमें जिला पंचायत के 36 में से 28 सदस्यों ने उपस्थित होकर अध्यक्ष में अपनी आस्था जता दी। जिला पंचायत अध्यक्ष की इसे बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है। जिला पंचायत को लेकर पिछले कुछ दिनों से उठापटक चल रही थी। विरोधी खेमे ने एक बैठक कर उसमें 25 सदस्यों को शामिल कर यह साबित करने का दावा किया था कि बहुमत उनके साथ है।

यह गुट अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कर रहा था। इस मामले को लेकर जिला पंचायत की राजनीति एकाएक गरमा गयी और गुटबाजी और तेज हो गई। पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी सब कुछ ठीक करने में जुट गए। लखनऊ जाकर वह मुख्यमंत्री से भी मिले और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसी कड़ी में शुक्रवार को कंकरखेड़ा बाइपास स्थित एक रिसोर्ट में एक बैठक बुलायी गयी, जिसमें बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। बैठक में 36 में से 28 सदस्यों ने पहुंचकर अध्यक्ष के प्रति अपनी आस्था का इजहार कर दिया।

बड़ी संख्या में सदस्यों के पहुंचने से जहां विरोधी खेमे को बड़ा झटका लगा है, वहीं गौरव चौधरी ने यह साबित करने की कोशिश की है कि समर्थन आज भी उनके साथ है। हालांकि यह बैठक विकास कार्यों पर चर्चा करने की बात कहते हुए बुलायी गयी, लेकिन इसके पीछे असल वजह अपनी ताकत दिखाना ही था। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी के संकल्प को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं। विकास कार्य कराने के लिए वह सदैव तत्पर हैं और जो भी सदस्य उन्हें जो भी प्रस्ताव देंगे, उन्हें पूरा किया जायेगा।

यह भी कहा कि उनके दरवाजे हर वक्त खुले हुए हैं। उनके मन में किसी के प्रति कोई बुरा भाव नहीं। उनका प्रयास है कि जिस प्रकार बीते तीन साल सफलता से विकास के कार्य कराए हैं बाकि के कार्यकाल में भी क्षेत्र में इतना ज्यादा कम करा दिया जाए कि लोग उस कार्य की मिसाल दें। इस मौके पर उन्होंने जितने भी सदस्य आए, सभी से उनके क्षेत्र में कराए जाने वालों कार्यों की सूची भी मांगी। बैठक में अनिकेत भारद्वाज की मौजूदगी गौरव चौधरी समर्थकों के लिए सुखद रही। आज की इस बैठक से गौरव चौधरी ने यह तो दिखा दिया कि कोई कुछ भी करे, बहुमत उनके साथ है।

बैठक में कुसुम/मुकेश सिद्धार्थ वार्ड-1, विश्वास चौधरी वार्ड-3, जोगिंदर बहजादका वार्ड-4, अजीत प्रताप बना वार्ड-5, उर्मिला/अंकित मोतला वार्ड-9, अश्वनी शर्मा वार्ड-10, सुनील अक्खेपुर वार्ड-11, आशिया/ईशा वार्ड-12, अनिकेत भारद्वाज वार्ड-13, सम्राट मलिक वार्ड-14, मीतन कुमार वार्ड-15, नवाजिश वार्ड-16, अतुल पूनिया वार्ड-17, दीपक गून वार्ड-19, ऋषि त्यागी वार्ड-21, गोपाल वार्ड-22, दुष्यंत तोमर वार्ड-23, अरुण चौधरी वार्ड-25, गुलसमा/नाजिम वार्ड-26, नुसरत/मतलूब वार्ड-27, पूनम शर्मा/भूदेव वार्ड-28, अमित कसाना वार्ड-29, मुन्नी/जब्बार वार्ड-30, डा. विनेश वार्ड-31, विकास उपाध्याय वार्ड-32 और स्वयं गौरव चौधरी भी मौजूद रहे।

प्रलोभन देकर किया इकट्ठा

जिला पंचायत सदस्य पति विपिन भड़ाना का कहना है कि पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों को धमकी या अन्य प्रलोभन देकर इकट्ठा किया ताकि फर्जी शक्ति प्रदर्शन कर प्रकरण को दूसरी तरफ मोड़ा जा सके। ये बौखलाहट के सिवाय कुछ नही। जल्दी ही स्थिति साफ हो जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img