यात्री सुविधाओं, स्वच्छता तथा प्रगतिशील कार्यों सहित स्टेशन व्यवस्थाओं की समीक्षा
जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: मंडल के चारबाग़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में चल रहे प्रयासों, स्वच्छता , निर्माण कार्यों एवं सुगम तथा समयबद्ध रेल संचालन का जायज़ा लेने के लिए आज मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के लखनऊ एवं आलमनगर स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर पहुंचकर वहां पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, कार्यालयों एवं उनकी कार्यप्रणाली, अभिलेखों का रखरखाव तथा निर्माण कार्यों को परखा एवं इन कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी पारित किये।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ स्टेशन पर चल रहे प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2,3,5 व 7 के फुल लेंथ एक्सटेंशन (प्लेटफ़ॉर्म विस्तार) कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं अपने आवश्यक निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर (दोनों छोर की तरफ) शौचालय बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही वाराणसी छोर की ओर न्यू फुट ओवर ब्रिज विभिन्न प्लेटफार्मों पर जाने हेतु लगाये जा रहे लिफ्ट एवं एस्केलेटरों के कार्यों का अवलोकन किया एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिएl
निरीक्षण के अगले चरण में श्री सुरेश कुमार सपरा ने आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुँच कर वहां चल रहे यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों के अंतर्गत स्टेशन के निर्माणाधीन नए प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक सहित सभी 05 प्लेटफार्मों पर समुचित मात्रा में पेय जल (वाटर बूथ) के निर्माण, स्टेशन के फुट ओवर ब्रिजों पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने, स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर समुचित यात्री शेड, यात्रियों के बैठने हेतु सीट व अन्य यात्री सुविधाएँ, RPF कार्यालय, सभी प्लेटफार्मों के (दोनों छोर पर) शौचालय के निर्माण हेतु निर्देशित किया एवं सभी कार्यो हेतु अपने दिशा निर्देश पारित किये साथ ही आपने निर्माणाधीन स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर सुरेश कुमार सपरा ने ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर भविष्य में किये जाने वाले कार्यों पर मंडल के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कीl इस निरीक्षण में अपर रेल प्रबंधक मंडल सहित समस्त विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवम पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1