जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज में 4 दिन से भीषण आग लगी हुई है, जिससे करोड़ों की वन संपदा और वन्य जीव के नुकसान की खबर आ रही है, संसाधन और वन कर्मियों की कमी के कारण आग को रोकने में दिक्कत आ रही है,भाभर रेंज के चंदन पुर,भगवानपुर कोडर, वीरपुर और नरीहावा बीट के जंगलों में भयंकर आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग का पूरा अमला लगा है।
भाभर रेंज के रेंजर कुटेश त्यागी ने बताया कि नेपाल बॉर्डर से सटा होने के कारण आग नेपाल की तरफ से आया है हवा तेज चलने के कारण आग को बुझाने में दिक्कत आ रही है, काफी हद तक आग को बुझाने में सफलता मिली है, नुकसान का अभी सटीक आकलन नहीं हो सका है।वही वन अधिकार समिति के सदस्य मनोहर लाल थारू ने बताया कि जंगल में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1