Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

लिसाड़ीगेट में दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या

  • हंसने की खता: भाई ने भाई के गोली मारने की घटना के दौरान हुआ था हमला
  • दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र नीचा सद्दीक नगर में एक दिव्यांग को मात्र हंसने पर दो युवकों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौत पर परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र नीचा सद्दीक नगर में दो भाइयों खालिद व मुतल्लिब के बीच पांच करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद हो गया था। मंगलवार दोपहर बड़े भाई खालिद ने मुतल्लिब को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया था। उसी समय नीचा सद्दीक नगर निवासी शाहजेब (21) पुत्र शान वहां खड़ा था।

शाहजेब पैर से दिव्यांग है। घटना के दौरान घायल मुजब्बिल के ताऊ के बेटे आसिफ भारती व उसके भाई इमरान ने शाहजेब पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शाहजेब के पैर की हड्डी टूटने व गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत मेडिकल में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार रात 12 के आसपास शाहजेब की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दौरान जैसे ही परिजनों को शाहजेब की मौत की खबर मिली तो उन्होंने थाना लिसाड़ी गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने हंगामा कर मारपीट के आरोपियों आसिफ भारती व इमरान पर शाहजेब की हत्या का करने का आरोप लगाया।

परिजनों ने लिसाड़ी गेट पुलिस से कहा कि शाहजेब पर इसी बात के लिए हमला किया गया कि जब मुतल्लिब को गोली मारी गई थी, वह उस समय मौजूद था। उसकी बेवजह मारपीट कर हत्या की गई। दोनों के युवकों खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग परिजनों ने की।

पुलिस को मृतक के परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने आसिफ भारती व इमरान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

संपत्ति के विवाद में भाई ने भाई को गोली मारी

मेरठ: लिसाड़ी गेट के सदीक नगर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते बड़े भाई खालिद ने छोटे भाई मुतल्लिब को गोली मार दी। घायल को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक नीचा सद्दीक नगर निवासी खालिद और मुतल्लिब दो भाई रहते हैं।

दोनों भाइयों में पांच करोड़ की संपत्ति को लेकर पिछले एक साल से झगड़ा चल रहा है। विवाद के चलते कुछ महीनों पहले दोनों भाइयों का पंचायत में समझौता भी कराया गया था, लेकिन मंगलवार को छोटा भाई मुतल्लिब सद्दीक नगर में अपनी कंफेक्शनरी की दुकान पर बैठा था। दोपहर दो बजे बड़ा भाई खालिद दुकान पर पहुंचा। दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी तभी खालिद ने मुतल्लिब पर अपनी कमर से तमंचा निकालकर गोली चला दी।

मुतल्लिब को गोली पेट में जा लगी और मुतल्लिब घायल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सूचना दी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी की,

लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। घायल के पिता जमील ने लिसाड़ीगेट थाने पहुंचकर तहरीर दी। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि प्रॉपर्टी को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था। बड़े भाई ने इसके चलते छोटे भाई पर गोली से हमला कर दिया है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: मदरसे में रह रहे 11 माह के मासूम की संदिग्ध हालात में मौत, बिस्तर पर मिला शव

जनवाणी संवाददाता | छ्परौली: थाना क्षेत्र के टांडा गांव स्थित...

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...
spot_imgspot_img