जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिवाली के शुभ अवसर पर फाजलपुर स्थित रमाबाई पुस्तकालय में बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई, जहां पर डायरेक्टर संजू सिंह अमेरिकन इंस्टीट्यूट रोहटा रोड ब्रांच और बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें हर्ष ने बताया कि दिवाली हम क्यों मनाते हैं। सोनिया ने नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया कि शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है, एक शिक्षा ही ऐसी चीज है जिसे कोई आपसे छीन नहीं सकता और उसके द्वारा आप अपनी जिंदगी में बहुत कुछ कर सकते हैं।
साथ ही आगे बढ़ सकते हैं। शिक्षा ही ऐसी चीज है जिसको पढ़ाते हो आप लेकिन, वह मुंह के द्वारा बाहर निकलता है जिसे हम व्यवहार कहते हैं। इस पुस्तकालय में डायरेक्टर संजू सिंह फ्री एजुकेशन देते हैं। अंग्रेजी भाषा को सिखाया जाता है और यह बिल्कुल नि:शुल्क है। अगर, कोई भी छात्र इच्छुक है तो वह लाइब्रेरी को ज्वाइन कर सकता है।