जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोविड अस्पताल एल-1 और एल-2 औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को कंबल देने और पोष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए।
गुरुवार को कोविड अस्पताल के निरीक्षण में डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जो मरीज होम आइसोलेट है ऐसे मरीजों से नियमित फोन कर वार्ता करते रहे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें। किचन के निरीक्षण में उन्होंने गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने रोस्टर के अनुसार हर दिन बदल बदल कर अच्छा खाना देने के निर्देश दिए। डीएम ने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की। जिस पर मरीजों ने अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीर बहादुर ढाका, सीएमएस डा. सफल को कोविड और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।