Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatडीएम ने देखी अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था

डीएम ने देखी अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था

- Advertisement -
  • ईओ व एएमए को दिए निर्देश, खुले में नहीं सोना चाहिए कोई भी व्यक्ति

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: बढ़ती सर्दी को देखते हुए डीएम ने गुरूवार की देर शाम को रैन बसेरों का पहुंचकर निरीक्षण किया। उसके बाद अलाव को देखा कि जल रहे है या नहीं। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी व ईओ को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरूवार की रात्रि डीएम शकुंतला गौतम ने बागपत शहर में रैन बसेरा व जलते अलावा का निरीक्षण किया। वह सबसे पहले जिला पंचायत स्थित रैन बसेरे में पहुंची और वहां व्यवस्था को देखा। उसके बाद नगर पालिका के रैन बसेरे का निरीक्षण किया। डीएम ने चिह्नित स्थानों पर पहुंचकर देखा कि अलाव जल रहे है या नहीं।

47 12

उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए कि शहर में कोई भी व्यक्ति खुले में नहीं सोना चाहिए इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की तय की जाएगी। अगर कोई खुले में सोता पाया जाता है तो इसलिए रैन बसेरा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं और रात में भी अवश्य चेक कर लें कि कोई व्यक्ति खुले में तो नहीं सो रहा है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments