- अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: चंदक पुलिस चैकी का जीर्णोंद्वार एंव अतिरिक्त कक्ष का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन एवं लोकापर्ण किया। डीएम ने बताया स्थानीय लोगों द्वारा इस कार्य में आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को पुलिस की कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक।
डीएम रमाकांत पाण्डेय एंव पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा सोमवार को चंदक स्थित पुलिस चैकी का जीर्णांद्वार एवं एक अतिरिक्त कक्ष का फीता काट कर विविधत रूप से उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार जहांगीर भारती द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सजग प्रहरी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन से पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को चैकी के अहाते में पुलिस के गार्डो द्वारा सलामी दी गई।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मिशन है कि जिले की पुलिस को अधिक से अधिक सुविधाएं प्राप्त हों और उनके पास अपेक्षित संसाधन उपलब्ध हों ताकि अपराध और अपराधियों पर त्वरित एंव समुचित नियंत्रण स्थापित हो सके।