- डीएम जसजीत कौर ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में थानाभवन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कैड़ी में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी ने यथा ग्राम निधि से कराए गए कार्य, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास आदि कार्यों का एक सुर में गांव वालों से सत्यापन कराया गया।
शुक्रवार का गांव कैडी में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में 20 की आबादी होने के बावजूद भी बैंक की स्थापना ना होने, एएनएम सेंटर, जलभराव, लेखपाल व सचिव का समय निर्धारण, अंडरपास, गन्ना भुगतान, आवारा पशु आदि की समस्या बताई। जिलाधिकारी ने लेखपाल व सचिव के दिन फिक्स कर रोस्टर के अनुसार बैठने के निर्देश तहसीलदार शामली को दिए। आवारा पशु के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अभियान चलाकर गौशाला में भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों से भी पशुओं को ना छोड़े और उनकी सेवा करें का आहवान किया। बैंक की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रपोजल भेजा जाएगा। वहीं गन्ना भुगतान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
चौपाल में जिला विकास अधिकारी शेलैन व्यास, डिप्टी कलेक्टर प्रतिक्षा सिंह, तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत सिंह, बीडीओ अजय कुमार सहित ग्राम प्रधान सचिव आदि के अलावा भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।