जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से श्राद्ध प्रांरभ होते है जो 16 दिन तक चलते है। इस साल 20 सितंबर से श्राद्ध प्रांरभ हो रहे है। छह अक्तूबर दिन बुधवार को समाप्त होंगे। श्राद्ध पक्ष को पितृपक्ष के नाम से भी जाना जाता है। श्राद्ध शब्द श्रद्धा से बना है।
जिसका अर्थ है पितरों के प्रति श्रद्धाभाव। पंडित ललित शर्मा जी ने दावा कि श्राद्ध में खूब करे खरीदारी, इससे पितृ प्रसन्न और श्राद्ध के दिनों में घर, गाड़ी, नए कपड़े, जमीन, सोना चांदी आदि की खरीदारी करने से कई गुणा लाभ होगा।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1