जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रविवार को विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल की प्रेस वार्ता आयोजित हुई। प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश में साढ़े चार वर्ष हो गए। इन वर्षों में भय मुक्त वातावरण और कानून का राज हो गया है। आज गुंडागर्दी समाप्त हो गई।
बहु बेटियां सम्मान के साथ जा रही है। अध्योध्या में विश्व का सबसे भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाएगा तो जेल जाना होगा और इसकी रिकवरी की जाएगी। उन्होनें कहा कि 1426 करोड़ रुपये जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए गए। स्वाहेड़ी में मेडिकल कालेज का 21 सितंबर को शिलान्यास होगा।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552

