जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा ने उप सम्भागीय निदेशक वानिकी को निर्देश दिए कि वन्य क्षेत्र से आबादी में प्रवेश करने वाले बाघों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए जंगल के खाली स्थानों में अंधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं और आवश्यतानुसार बाढ़ का निर्माण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की चिन्हित स्थानों पर लोहे के पिंजरे रखवाएं ताकि मनवीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बाघों को पकडकर उन्हें पुन: जंगल के अंदर छोड़ा जा सके। उन्होंने किसानों द्वारा शिकायत पर नगीना क्षेत्र में किसान द्वारा तीन वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बावजूद अभी तक कनेक्शन न उपलब्ध कराने पर अधीक्षण अभियंता को उक्त प्रकरण की जांच करने तथा संबंधित किसान को तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।