Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

ओएमआर सीट भरने में न करें गलती, कट सकते हैं 20 नंबर

  • यूपी बोर्ड: 16 फरवरी से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
  • बोर्ड की ओर से दसवीं के छात्रों के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा इस साल बदले पैटर्न पर होगी। पहली बार छात्र-छात्राओं को परंपरागत उत्तर पुस्तिका के साथ ही ओएमआर सीट भी मिलेगी। 70 नंबर के प्रश्नपत्र में से 50 नंबर के उत्तर वर्णनात्मक प्रकार के होंगे और 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जिसका जवाब ओएमआर पर देना होगा।

ओएमआर भरने में एक गलती भी हुई तो पूरे 20 नंबर कट जाएंगे। क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कंप्यूटर से होगा। ऐसे में ओएमआर पर भरा जाने वाला विवरण गलत होने पर ओएमआर का मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा। 10वीं के छात्र-छात्राओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बोर्ड सचिव की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर ओएमआर सीट का नमूना और उसे भरने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है

ताकि ओएमआर के गोले भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो जाए। बता दें कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर सीट पर अंकित किए जाने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी हैं। जिसके क्रम में 2021-22 में विद्यालयों की कक्षा नौ की गृह परीक्षा में ओएमआर सीट पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • केवल काले या नीले बॉल पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरे।
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, उत्तर पत्रक में दिए गए क्रमांक के सामने संबंधित गोले में निशान लगाकर दे। हर प्रश्न के चार विकल्प हैं।
  • ओएमआर पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दे।
  • उत्तर के लिए दिए गए सही गोले में निशान लगाएं और उत्तर पत्रक पर अन्य कहीं कोई निशान न लगाएं।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img