नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है, इनकी उपासना से जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है। माना जाता है कि आराधना रविवार के दिन करने का विशेष फल मिलता है और सूर्य देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सप्ताह के सातों दिन सूर्य देव की उपासना करना चाहिए, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते तो रविवार के दिन ही पूजन कर सकते हैं। तो आप भी सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन करें यह उपाय…
इस दिन ये वस्तुएं खरीदना होता है शुभ
रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है और इस दिन आंखों से जुड़ी हुई वस्तुएं जैसे कि चश्मा खरीदना शुभ होता है। रविवार के दिन लाल रंग की वस्तुएं खरीदने से सुख-शांति और समृद्धि आती है। रविवार के दिन वॉलेट खरीदना भी अच्छा माना गया है। इसके अलावा रविवार के दिन कैंची और गेंहू खरीदना भी लाभकारी होता है।
इस दिन भूलकर भी न करें ये काम
इस दिन नीले, काले, कत्थई, काले या नीले रंग से मिलते-जुलते कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए। रविवार के दिन नमक भी नहीं खाना चाहिए वह भी खासकर सूर्यास्त के बाद। ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन नमक खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और व्यक्ति के हर कार्य में बाधा भी आती है। रविवार के दिन व्यक्ति को बाल भी नहीं कटवाने चाहिए।
रविवार के दिन करें ये उपाय
- सबसे आसान और प्रसिद्ध उपाय है सूर्य को जल चढ़ाना। उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाते समय सूर्यमंत्रों का जाप करें।
- रविवार के दिन बाजार से 3 झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर इन झाडुओं को घर के पास स्थित किसी मंदिर में रख आएं। बस ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देख न पाए।
- रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें।
- इस दिन अपनी मनोकामना को बरगद के पत्ते पर लिखकर कहीं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
- रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाएं। इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी।
- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रविवार के दिन सूर्य देव के साथ माता लक्ष्मी का पूजन भी करें, जिससे आपकी आर्थिक उन्नति होने लगती है।
- नौकरी और व्यवसाय में उन्नति पाने के लिए जल में चावल और गुड को मिलाकर प्रवाहित करें, इससे सूर्य देव आपको इन क्षेत्रों आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
- सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए रविवार के दिन व्रत रखना चाहिए। उपवास के दौरान अन्न और नमक का सेवन नहीं करें।
- रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।