Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

Skin Care Tips: क्या आप भी करती है स्किनकेयर से जुड़ी ये गलतियां? तो करना पड़ सकता है इन समस्याओं का सामना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। गर्मी के मौसम में त्वचा की देखभाल करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि तेज़ धूप और गर्मी से त्वचा पर असर पड़ता है। एक्ने, डेड स्किन सेल्स और अन्य त्वचा संबंधित समस्याएं आम हो जाती हैं। इसलिए सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना जरूरी है।

लड़कियां स्किनकेयर रूटीन को लेकर अक्सर बहुत सजग रहती हैं, लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन बातों को सीखकर आप अपने चेहरे को दमका सकती हैं।

कई बार चेहरा धोना

लोगों को लगता है कि यदि वो दिन में दो बार से ज्यादा बार चेहरा धोएंगी तो उससे उनका चेहरा हमेशा साफ रहेगा। बार-बार चेहरा धोने से भले ही चेहरा साफ हो जाता है लेकिन इसकी वजह से चेहरे की नमी में कमी आ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि चेहरे को दिन में सिर्फ दो बार ही साफ करें वरना आपको ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम के अनुकूल होने चाहिए प्रोडक्ट्स

यदि आपके स्किन केयर प्रोडक्ट मौसम के अनुकूल नहीं होंगे तो भी ये आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए जब भी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें या उसे खरीदें तो ये मौसम के हिसाब से ही होने चाहिए।

ज्यादा फेस मास्क लगाना

भले ही फेस मास्क के इस्तेमाल से चेहरा चमक जाता है, लेकिन यदि इसी फेसवॉश का अधिकता में इस्तेमाल किया जाए तो ये त्वचा को लाभ पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाएगा। इसका इस्तेमाल सप्ताह में सिर्फ एक से दो बार ही करना चाहिए, ताकि त्वचा को आराम मिले।

ज्यादा मात्रा में प्रोडक्ट लगाना

अक्सर लोगों को लगता है कि यदि वो ज्यादा मात्रा में स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो इसका असर ज्यादा होगा, जबकि ऐसा नहीं है। किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट के ज्यादा इस्तेमाल से प्रोडक्ट भी वेस्ट होता है और साथ ही में इससे त्वचा पर जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

सनस्क्रीन न लगाना

अप्रैल की भीषण गर्मी में यदि सनस्क्रीन का इस्तेमाल न किया जाए तो इसकी वजह से भी आपका चेहरा डैमेज हो सकता है। इतनी भीषण धूप में चेहरे के साथ-साथ हाथों में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कभी न भूलें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img