Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

Meerut News: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के खिलाफ चिकित्सकों की हड़ताल शुरू, जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन, रास्ता जाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोलकाता एमडी की छात्रा की हत्या के विरोध में शनिवार को शहर के तमाम डॉक्टर ने 24 घंटे के लिए अपनी ओपीडी बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। डॉक्टरो ने शहर में जुलूस निकालकर कमिश्नरी चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा और ममता सरकार को बर्खास्त करने, हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा देने और सभी चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

चिकित्सकों में भारी आक्रोश

कोलकाता एमडी की एक छात्र की हत्या के विरोध में यहां चिकित्सकों में भारी आक्रोश है। आई एम ए ने प्रदेश भर में आज सुबह 6:00 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटे ओपीडी बंद कर हड़ताल पर रहने का आहवान किया। हजारों की संख्या में आई एम ए से जुड़े और इंडियन डेंटल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक और इंडियन रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े रेजिडेंट डॉक्टर ने आई एम ए हॉल से जुलूस निकाला।

रास्ता जाम कर धरना दिया

यह जुलूस कमिश्नरी पार्क पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने रास्ता जाम कर धरना दिया। चिकित्सकों ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद चिकित्सको ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मंत्री के नाम यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा।

उन्होंने देशभर में सभी चिकित्सकों को सुरक्षा देने, छात्रा के हत्यारे को फांसी की सजा देने और ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदर्शन मे नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर में तमाम प्राइवेट डॉक्टरों की क्लीनिक बंद होने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img