जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: सिरसलगढ़ गांव में देर रात घुसे एक हिरण पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल हिरण को किसी ग्रामीण ने गांव के कंपोजिट विद्यालय के जर्जर पड़े कमरे में फेंक दिया।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
सिरसलगढ़ गांव की आबादी में मंगलवार रात एक पाड़ा प्रजाति का हिरण घुस आया। जिस पर कुत्तों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे कुत्तों से छुड़ाया। किसी ग्रामीण ने घायल हिरण को गांव के कंपोजिट विद्यालय के परिसर जर्जर पड़े कक्ष में फेंक दिया।
उपचार नही मिलने पर हिरण की मौत हो गयी। सुबह होने पर विद्यालय में पहुंचे शिक्षकों ने मृत पड़े हिरण को देखा तो सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना पर मौके पहुंचे वन रक्षक मोहित चौधरी ने मृत हिरण को स्कूल परिसर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबा दिया। रेंजर राजपाल सिंह का कहना था कि मृत हिरण को वनकर्मियों ने दबवा दिया है।