- प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में आईआईए से रूबरू हुए योगी आदित्यनाथ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य उद्योग बंधु की उच्च स्तरीय बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मेरठ के लिए घरेलू एयरपोर्ट व खेल यूनिर्वसिटी की मांग की।
इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है। आईएमए के सेक्रेटरी अंकित सिंहल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेरठ को लेकर विशेष रुचि दिखाई। आईआईए के नेशनल प्रेसीडेंट अतुल भूषण गुप्ता ने मेरठ में नए सरकारी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने, प्राइवेट औद्योगिक क्षेत्र जो न्यूतम तीस एकड़ के लिए शासनदेश जारी हो।
ग्राम सभा की जमीन क्रय करने का अधिकार निजी विकासकर्ता को मिले। मेरठ में घरेलू एयरपोर्ट व स्पोर्ट यूनिर्वसिटी दी जाए। निजी औद्योगिक क्षेत्र को उद्योग का दर्जा के लिए पृथक शासनादेश निर्गत हो।
वेयर हाउसिंग, गोदाम, लॉजिस्टिक पार्क को उद्योग का दर्जा होने से विकास प्राधिकरण द्वारा अधिरोपित इम्पेक्ट शुल्क न लिया जाए। लॉकडाउन में एमएसएमई इकाइयों पर बैंक से टर्म लोन व कैपिटल पर ब्याज छूट दी जाए।
आठ मीटर सड़क वाली कृषि क्षेत्र भूमि पर लगने वाली औद्योगिक इकाई का प्राधिकरण से नक्शा पास किए जाने की अनुमति दी जाए। ऐसे ही कई अन्य मांगे सीएम के समक्ष रखी गयीं।
लघु उद्योग भारती भी शामिल
राज्य उद्योग बन्धु की उच्च स्तरीय बैठक में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव राज प्रजापति ने कहा कि उद्योग रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम हैं अत: उद्योगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष जनक भाटिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार जैन ने यमुना एक्सप्रेस वे की तर्ज पर मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे के साथ-साथ ओद्यौगिक क्षेत्र विकसित करने का सुझाव दिया गया।