नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 242.83 अंक की तेजी के साथ 83,652.52 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 83.65 अंक चढ़कर 25,537.05 पर कारोबार करता देखा गया। बाजार में यह तेजी निवेशकों के मजबूत भरोसे और वैश्विक संकेतों के चलते देखने को मिली।
वहीं, विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया दबाव में दिखा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 85.69 के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, आगामी आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेश की गतिविधियां बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी।