- बलिया के बाद अब मेरठ दफ्तर बना युद्ध का अखाड़ा
- प्रदेश भर में पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोक निर्माण विभाग में आए दिन मिल रहीं दबंगई की सूचनाओं पर अभियंता वर्ग परेशान है। कहीं हिस्ट्रीशटरों का विभाग में आतंक है तो कहीं खुद अभियंता ही मठाधीश बने बैठे हैं। इसके अलावा कहीं ठेकेदार और अभियंताओं के बीच रार है। कुल मिलाकर पीडब्ल्यूडी का हाल बेहाल है।
बलिया जनपद में पीडब्ल्यूडी अभियंता हिस्ट्रीशटरों से परेशान हैं। वो यहां आतंक का प्रयाय बने हुए हैं। इस मुद्दे पर मेरठ सहित प्रदेश भर के पीडब्ल्यूडी कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं और इस पर विस्तृत आंदोलन की रूपरेखाएं तक तैयार हो चुकी हैं। इसके अलावा मुख्य अभियंता कार्यालय (मेरठ क्षेत्र) लो.नि.वि. में तैनात अवर अभियंता संदीप कुमार के साथ एक ठेकेदार द्वारा की गई अभद्रता और दबंगई भी पीडब्ल्यूडी के मेरठ कार्यालय में असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है।
हालांकि इस मुद्दे पर कुछ पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों का आरोप है कि संदीप कुमार का मिजाज (स्वभाव) गर्म है लिहाजा उनके साथ पूर्व में भी विवाद जुड़े हुए हैं। हालांकि यह मुद्दा अलग है, लेकिन कुछ कर्मचारी संदीप कुमार के मिजाज को भी उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार से जोड़कर देख रहे हैं। अवर अभियंता संदीप कुमार के साथ हुई अभद्रता मामले में आरोप है कि गाजियाबाद के एक ठेकेदार रविंद्र चौहान ने जहां राजकीय कार्य में बाधा डाली वहीं सरकारी अभिलेखों तक को मेरठ पीडब्ल्यूडी दफ्तर में फाड़ दिया।
यह सब ऐसी घटनाएं हैं जिनसे पीडब्ल्यूडी कर्मियों में भय व्याप्त होना स्वभाविक है। शासन ने भले ही दबंगई की इन घटनाओं में अभी तक कोई हस्तक्षेप नहीं किया है, लेकिन जो माहौल इस समय पीडब्ल्यूडी परिसरों में है उस पर सरकार को सुरक्षा के लिहाज से फोकस करना होगा। इसके अलावा खंडीय अभियंताओं के उत्पीड़न के आरोप भी लगातार लग रहे हैं जिनसे अभियंता खफा हैं।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी से लेकर औरेया और मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ऐसे हैं जो कि विभाग में ही मठाधीश बने बैठे हैं। इनकी कार्यप्रणाली पर तो खुद विभागीय अभियंता ‘लाल’ हैं। कुल मिलाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसरों में कार्यरत अभियंताओं में असुरक्षा का माहौल है और इसको लेकर विभागीय कर्मचारी आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स का आंदोलन स्थगित
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ (पीडब्ल्यूडी) द्वारा आज से शुरु होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी अभियंता बलिया जनपद में हिस्ट्रीशीटरों के आतंक के साथ साथ अन्य बिन्दुओं पर आज से आंदोलन शुरू कर रहे थे। इस पूरे प्रकरण में संघ द्वारा भेजा गया संघर्ष नोटिस मिलने के बाद प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष द्वारा संघ के प्रतिनिधिमंडल से लंबी वार्ता हुई। इसके बाद प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) संघ के प्रतिनिधिमंडल की विस्तृत वार्ता हुई।
पीडब्ल्यूडी मेरठ दफ्तर से जुड़े सूत्रों के अनुसार वार्ता के दौरान दोनों प्रमुख अभियंताओं द्वारा संघ के पदाधिकारियों को इस बात का आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर मुख्यालय सकारात्मक कार्रवाई की राह पर है और शीघ्र ही इस पर अन्तिम निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद प्रमुख अभियंताओं ने संघ पदाधिकारियों से अपील की कि चूंकि उनकी मांगे विचाराधीन हैं इसलिए वो एक दिसम्बर से प्रस्तावित संघर्ष कार्यक्रम वापस ले लें।
इसके बाद संघ की उच्चाधिकार समिति ने प्रमुख अभियंताओं द्वारा की गई अपील व दिए आश्वासन पर मंथन किया और अपना संघर्ष कार्यक्रम दो सप्ताह तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। बताते चलें कि बलिया प्रकरण इस समय पूरे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी दफ्तरों में ‘हॉट टॉपिक’ है और इस पर अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) द्वारा डीएम बलिया को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वो इस पूरे मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाए।