एण्ड टीवी के ‘दूसरी मां’ के 100 एपिसोड्स पूरे होने के साथ यह शो से जुड़े सभी लोगों के लिये जश्न मनाने का समय है। इस शो को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति, दो बेटियों और सास-ससुर के साथ उत्तर प्रदेश में रहती है।
उसकी खुशहाल और शांत जिंदगी उस समय तहस-नहस हो जाती है, जब वह अनजाने में अपने ही पति की नाजायज संतान को गोद ले लेती है। बेहद कम समय में ही यह टेलीविजन पर दर्शकों का एक पसंदीदा फैमिली ड्रामा बन गया है। शो के 100 एपिसोड्स पूरे होने के अवसर पर इसके कलाकारों नेहा जोशी (यशोदा), आयुध भानुशाली (कृष्णा) और मोहित डागा (अशोक) ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करके वे कितने खुश हैं।
नेहा जोशी, जोकि यशोदा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि शो ने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिये हैं। ‘दूसरी मां’ के साथ मेरा सफर बेहद खास रहा है। जब मुझे इस शो का आॅफर मिला, तो मैं नर्वस होने के साथ ही उत्सुक भी थी। मेरी शादी हो रही थी और उसी हफ्ते मुझे जयपुर भी शिफ्ट होना था।
लेकिन अपने पति के सपोर्ट और शो के डायरेक्टर इम्तियाज पंजाबी पर अपने यकीन की वजह से मैंने यशोदा का किरदार निभाने का फैसला किया। यह उपलब्धि हमें अपने दर्शकों का यूं ही मनोरंजन करने के लिये प्रेरित करती है।’
आयुध भानुशाली, जोकि कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘इस तरह की उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत से ही हासिल होती है और मैं इस अद्भुत शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।
हमने सेट पर केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। मैं दर्शकों और चैनल का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने हमें लगातार सपोर्ट किया।’ मोहित डागा, जो अशोक की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, ‘100 एपिसोड्स की इस उपलब्धि को हासिल करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं खुद को खुशनसीब समझ रहा हूं। मैं टीम का आभारी हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत की और इसे एक कामयाब शो बनाया।
इस शो से मुझे जो सबसे बहुमूल्य चीज मिली है, वह है दर्शकों का प्यार। अशोक का किरदार निभाना एक समृद्ध अनुभव रहा है और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे किरदार को लोग इतना पसंद करेंगे। हम ऐसे ही नये मुकाम बनाते रहेंगे और आने वाले दिनों में और भी कामयाबी हासिल करेंगे।’