- महिला संगठनों के कार्य पर प्रकाश डाला
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नगर में मिशन शक्ति कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए नगर में हुए कार्यक्रम में डॉ राखी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक मिशन शक्ति अभियान में जुड़ कर कार्य करना चाहिए। वहीं मिशन शक्ति के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ भी लेना चाहिए।
बुधवार को नगर के दाना पानी हरिद्वार रोड पर आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में डॉ राखी अग्रवाल ने नगर में कार्यरत उन महिला संगठनो से डीएम को अवगत कराया जो जनहित में कार्य कर रहे है। इन महिला संगठनों में इनर व्हील क्लब, लॉयनेस क्लब नजीबाबाद, प्रियंवदा गुरुकुल, इको अवेयरनेस सोसाइटी, क्लाइमेट सेव मूवमेंट, रेणु राजपूत सिलाई ग्रुप, सखी वेलफेयर सोसाइटी, राधे राधे सोसाइटी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम में मिस कशिश ने दुर्गा माँ की सुंदर प्रस्तुति की।
वहीं स्वागत गीत गुरुकुल की कन्याओं ने प्रस्तुत किया। राजू राजपूत ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया। डॉक्टर राखी द्वारा संचालित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि सखी वेलफेयर सोसाइटी को आजीविका मिशन से जो आर्डर स्कूल ड्रेस बनाने का मिला था उन्होंने उससे पूरा कर के एनयूएलएम नोडल अधिकारी को सौंप दिया है।
डीएम रमाकांत पांडेय ने सफल आयोजन के लिए सराहना की। कार्यक्रम में सीडीओ के पी सिंह, एसडीएम बृजेश कुमार सिंह, सीओ प्रवीण सिंह, बीडीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी व एनयूएलएम अधिकारी मौजूद रहे। एकल विद्यालय से जुड़ी महिला, एनयूएलएम की महिला समूह अरुण राजपूत आदि मौजूद रहे ।