Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीवर लाइन कनेक्ट हो तो और बेहतर होगी जलनिकासी

सीवर लाइन कनेक्ट हो तो और बेहतर होगी जलनिकासी

- Advertisement -

वार्ड-78: पार्षद का रिपोर्ट कार्ड

  • वार्ड में बिजली के तारों का जंजाल रहता है अंदेशे के घेरे में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लगभग 16 मुहल्लों को मिलाकर बनाए गए स्वामीपाड़ा वार्ड-78 में विकास से लेकर जलनिकासी आदि की व्यवस्थाएं काफी हद तक संतोषजनक होने के बावजूद यहां की सीवर लाइन आज तक मुख्य लाइन से जोड़ी नहीं जा सकी है। इस वार्ड में बिजली के तारों का जाल भी वार्डवासियों को अंदेशे में घेरे रखता है।

स्वामीपाड़ा के नाम से बनाए गए वार्ड-78 में स्वामीपाड़ा के साथ-साथ वीरूचाह, जत्तीवाड़ा, भाटवाड़ा, वेदवाड़ा, छीपीवाड़ा, पैड़ामल, मोरीपाड़ा, चाहशोर, सरायजीना, रायजादगान कृष्णापाड़ा, खंदक, सुभाष बाजार, गली कुम्हारान, फूटा कुआं आदि करीब 16 मोहल्ले और बाजार क्षेत्र शामिल हैं। प्रथम दृष्टया इस वार्ड में हुए विकास कार्य अपना परिचय खुद देते हुए प्रतीत होते हैं। नगर निगम में इस वार्ड का प्रतिनिधित्व भाजपा से जुड़े पार्षद संदीप गोयल करते हैं।

इनका एक परिचय यह भी दिया जा सकता है, कि संदीप गोयल दूरदराज तक रेवड़ी गजक आदि के लिए मशहूर रामचन्द्र सहाय के पौत्र हैं और उनकी व्यवसायिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इस वार्ड के ज्यादातर मुहल्ले काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहां बरसात के दौरान भी जलभराव जैसे हालात अमूमन नहीं बनते। अलबत्ता बुढ़ाना गेट चौराहे पर थोड़ी स्थिति अलग नजर आती है।

वार्ड में दो साल पहले सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है, लेकिन इसे आज तक हापुड़ रोड मुख्य लाइन से कनेक्ट करके चालू नहीं किया जा सका है। जिसके कारण कुछ इलाकों में जलनिकासी की दिक्कत बन जाती है। हालांकि पार्षद के अनुसार सीवर लाइन जल्द शुरू होने की संभावना है।

34

यहां लगे बिजली के खंभों पर तारों का जाल खतरनाक स्थिति में है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इससे थोड़ा पश्चिम रोड पर चलते हुए पेपर मार्केट है, जिसके मुहाने पर बनी नालियों के जाल क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। वार्ड में सफाई की व्यवस्था के सवाल पर वैभव खन्ना का कहना है कि केंद्र सरकार सफाई के लिए विशेष ध्यान दे रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चल रही हैं।

घर-घर जाकर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की गई है। बारकोड लगा दिए गए हैं, हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अगर जनता इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाती, तो इसके लिए पार्षद या नगर निगम शासन प्रशासन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। पार्षद की कार्यशैली से सन्तुष्टि जताते हुए अनुराग पाराशर कहते हैं कि उन्होंने सीता राम मंदिर रोड का निर्माण एक रात में कराया है। जिस समय यहां से गोवर्धन की सवारी निकलने का आयोजन किया जाना था, मंदिर कमेटी और क्षेत्र के लोगों ने पार्षद का ध्यान इस ओर दिलाया।

जिन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर रोड का निर्माण कराया। लोगों का कहना है कि वार्ड का काम कराने में क्षेत्र के लोगों के परामर्श को वरीयता देते हैं। सभी लोगों ने उनके सामने एक समस्या रखी कि नया निर्माण कराने से पहले एक बार सीवर की सफाई करा दी जाए। पार्षद ने तत्काल गाड़ी बुलाकर इस काम कराया है। बीरू कुआं गंगा जली का मंदिर निवासी सुनीत गुप्ता का कहना है कि जत्तीवाड़ा चौक पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी। पार्षद संदीप गोयल से कहने के बाद यहां लाइटों की व्यवस्था करा दी गई है।

इन सबके बीच पुराने शहर की इन बस्तियों में गलियां बहुत संकरी भी नहीं, तो बहुत चौड़ी भी नहीं हैं। बच्चों के खेलने कूदने के लिए और महिलाओं के लिए थोड़े फैसले पर जिमखाना मैदान और लेडीज पार्क मौजूद हैं। इसलिए इस वार्ड के लोगों को इस मामले में कोई शिकायत नहीं है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि जत्तीवाड़ा मंदिर रोड पर सीमेंटेड रोड बनवाया गया,

33

लेकिन सीवर लाइन के दौरान यहां जल निगम की ओर से खुदाई करके पूरी सड़क का सत्यानाश कर दिया गया है। वैसे वार्ड की अधिकांश सड़कें या तो सीमेंटेड हैं, या टाइल्स का काम हुआ है। परवीन शर्मा उर्फ मुन्नाभाई वार्ड में पथ प्रकाश और सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट और सफाई के संबंध में काम किए जाने की जरूरत है।

पार्षद का कथन

वार्ड-78 के पार्षद संदीप गोयल का कहना है कि उन्होंने वार्डवासियों को अपने परिवार की तरह माना है। विकास कार्यों को लेकर सभी से विचार विमर्श करते हुए प्राथमिकता निर्धारित की है। वार्ड में इस बार मोरिपाड़ा, मालीवाड़ा, रायजादगान मुहल्ले नए जुड़े हैं। जिनमे पीने का पानी, सफाई की व्यवस्था ठप थी।

उन्होंने समूचे वार्ड के साथ इन क्षेत्रों में भी सड़क, पानी, सफाई आदि की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। वार्ड में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्य कराए गए हैं। सड़के, नालियां खड़ंजे, पीने के पानी उपलब्ध है। 150 नई स्ट्रीट लाइट लगवाई गई हैं। विभिन्न विकास कार्य चुनाव से पहले पूर्ण होने की उम्मीद है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments