जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि, इसी दौरान राष्ट्रपति एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस आयोजित कार्यक्रम में मुर्मू ने कहा कि आपके आतिथ्य और स्वागत से मैं अभिभूत हूं। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने लोगों को संबोधित किया है।
I am happy to announce that my Government has approved extending the eligibility criteria for the Overseas Citizenship of India (OCI) card from 4th generation to 6th generation. This will help all those whose ancestors came to Suriname on board the first ship-Lalla Rookh, to get… pic.twitter.com/sCx43D8I6g
— ANI (@ANI) June 6, 2023
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आपके आतिथ्य और स्वागत से मैं बहुत अभिभूत हूं। मैं भारत में आपके भाई-बहनों की ओर से आपको शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। यहां मेरी पहली यात्रा है, आज एक विशेष अवसर है। आपके यहां के विभिन्न प्रकार के पौधे, आपके यहां के वन्यजीव और आपके यहां की शुद्ध हवा से एक अच्छा वातावरण बनता है।
मेरा दिल जीत लिया
साथ ही उन्होने कहा कि, लेकिन सूरीनाम के लोगों की विभिन्नता ने मेरा दिल जीत लिया। भारत और सूरीनाम में काफी समानताएं हैं। दोनों देशों के लोग आसानी से आपस में घुल मिल जाते हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर में ही हूं।
मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि..
राष्ट्रपति मुर्मू ने यह भी कहा कि, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड के लिए पात्रता मानदंड को चौथी पीढ़ी से बढ़ाकर छठी पीढ़ी तक करने की मंजूरी दे दी है।
इससे उन सभी लोगों को मदद मिलेगी जिनके पूर्वज पहले जहाज-लल्ला रूख पर सवार होकर सूरीनाम आए थे, उन्हें ओसीआई कार्ड प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1