Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

नो फ्लाइंग जोन में दिखा ड्रोन, पीएम आवास में मचा हड़कंप

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर मिली है। ज्ञात हुआ है कि इस खबर को सुनते ही एसपीजी और पुलिस में हड़कंप मच गया। दअरसल, एसपीजी ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास और उसके आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। दरअसल, आज सुबह  एनडीडी कंट्रोल रूम को प्रधानमंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी।

आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया था। फिलहाल जांच जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: 28 से लगेगा मेला नौचंदी, होटल, दुकानें, झूले लगने का काम शुरू

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: उत्तर भारत का प्रसिद्ध एवं एतिहासिक...

Bijnor News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जनवाणी संवाददाता |कोतवाली देहात: थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के...

Meerut News: क्षतिग्रस्त लाइनों का जायजा लेने रात में सड़कों पर उतरीं एमडी पावर

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की...
spot_imgspot_img