- कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से धनराशि स्वीकृत
- 4610 वर्ग मीटर में पूर्वी यमुना नहर पटरी पर बनेगा हाउस
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: स्वास्थ्य सेवाओं में उप्र में शामली जनपद को प्रथम रैकिंग मिलने के बीच एक और बड़ी खुशखबरी की खबर आई है। शासन ने जनपद में मेडिसन की आपूर्ति निरंतर जारी रखने के लिए ड्रग वेयर हाउस के निर्माण के लिए 10.82 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। धनराशि को स्वीकृत कराने में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की योगदान है।
शामली जनपद ने प्रदेश स्तर पर जारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी बीच एक और खुशखबरी जनपद की जनता के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने दी है।
राणा ने बताया कि शासन स्तर से शामली जनपद में दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए ड्रग वेयर हाउस के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 करोड़, 82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
ग्राम मुंडेट में पूर्वी यमुना नहर की पटरी के किनारे ड्रग वेयर हाउस के निर्माण के लिए 4610 वर्ग मीटर भूमि पहले ही चिह्नित की जा चुकी है। ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्यदायी संस्था एचएचसीसी ईकाई नोएडा द्वारा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि ड्रग वेयर हाउस का निर्माण हो जाने के बाद जनपद में औषधियों की उपलब्धता समुचित रूप से बनी रहेगी। इसका शत-प्रतिशत लाभ जनता को होगा।
गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि कस्बा थानाभवन में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे के समीप ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए 2000 वर्ग मीटर भूमि का चिह्नांकन किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही स्वीकृत कर दी है। ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति होने पर हाइवे पर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायलों को समय पर समुचित उपचार प्राप्त हो सकेगा जिससे असामयिक मृत्यु की दर में कमी आएगी।
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का शीघ्र निर्माण
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर ने बताया कि उप्र के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रयासों से महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मी के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण 2 एकड़ भूमि पर ग्राम भैंसवाल में सीएमओ ऑफिस महज 5 किमी की दूरी पर किया जाएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।
सीएमओ ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के अथक प्रयासों से जनपद में 28500 वर्ग मीटर में संयुक्त जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण होकर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर हो चुका है। सं
युक्त जिला अस्पताल चिकित्सा के स्वीकृत 39.82 करोड़ के बजट में से 37.83 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान निर्माण ईकाई को हो चुका है। वर्तमान में संयुक्त जिला चिकित्सालय को कोविड एल-1 तथा कोविड एल-2 चिकित्सालय के रूप में 100-100 बैड तथा 14 वैंटीलेटर तथा सेंट्रल आक्सीजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध है।