- सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा, फ्री राशन पर राशन डीलर संचालिका कर रही थी राशन में कटौती
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को फ्री में बांटे जा रहे खाद्य सामग्री गेहूं चावल एवं चना में कटौती करने वाली राशन डीलर संचालिका की कालाबाजारी पर कार्रवाई करने से पहले विभागीय अधिकारियों ने नोटिस भेजकर सात दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किये है।
उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की सख्ती के बाद भी राशन डीलर ने दूसरे दिन भी ग्राहकों के लिए फ्री बंटने वाले चने में कटौती करने से कोई कोताई नहीं बरती। उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मामले की शिकायत सीएम को पोर्टल पर की।
उपभोक्ताओं की आवाज को जनवाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो विभागीय अधिकारियों ने सच्चाई पर मोहर लगाते हुए कालाबाजारी करने वाली डीलर को नोटिस भेजकर सात दिन में स्पष्टीकरण भेजा है। नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह स्थित कपिल सिनेमा के समीप राजेश कुमारी ने राशन डीलर है।
प्रदेश सरकार ने गरीबों को राशन देने के लिए फ्री में खाद्य सामग्री में गेहूं, चावल व चना देने की घोषणा की थी। शासन की गाइडलाइन के तहत गरीबों को गेहूं व चावल के साथ दो किलो चावल मुहैया कराने के निर्देश दिये गये लेकिन राशन डीलर राजेश कुमारी ने पिछले छह माह से खाद्य सामग्री में लगातार कटौती कर ग्राहकों को मात्र नौ सौ ग्राम चना का वितरण कर रही थी।
एसडीएम कमलेश कुमार ने जांच बैठाते हुए आपूर्ति इंस्पेक्टर अजय कुमार ने मामले की रिपोर्ट डीएसओ नीरज कुमार को सौंप दी। डीएसओ ने जनवाणी की खबर पर मुहर लगाते हुए कालाबाजारी करने वाली डीलर राजेश कुमारी को नोटिस भेजकर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।