- छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कब लगने हैं टीके सब आसानी से पता चल सकेगा
- आशाओं को आर आई व्हील टूल देने की तैयारी
- यह टूल टीका देने वाली तिथि की गणना करने वाला आटोमेटिक टूल होगा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गांवों में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले (वीएचएनडी सत्र) टीकाकरण दिवस पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाए जाने वाले विभिन्न टीकों के बारे में अब आशा बहनजी से लेकर आंगनबाड़ी बहनजी व एएनएम के साथ साथ संबंधित लाभार्थी को भी ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। अब टेक्नोलॉजी के आधार पर यह आराम से पता लगाया जा सकेगा कि किस समय किस बच्चे को और किस गर्भवती महिला को कौन-सा टीका लगाया जाना है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छी एक्सरसाइज की है। इसके अनुसार नियमित टीकाकरण (आरआई) कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न संक्रमण एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय के अंतराल पर दिए जाने वाले टीकों की ड्यू लिस्ट तैयार की जाती है। इस ड्यू लिस्ट को तैयार करने में अक्सर कुछ आशाओं से कुछ बच्चे छूट जाते हैं जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) व अन्य मॉनिटरिंग एजेंसियों द्वारा मॉनिटरिंग के दौरान पकड़ में आ जाते हैं।
इस स्थिति में कई बार ड्यू लिस्ट में छूटे बच्चे व गर्भवती महिलाएं वैक्सीनेट होने से रह जाती हैं। इस तकनीकी समस्या से छुटकारे के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई तकनीक का ही सहारा लिया है। इसके लिए बाकायदा एक टूल किट तैयार किया गया है जिसे सीएमओ दफ्तर के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों की आशाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार प्रदेश भर में प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट बने इसके लिए सीएचआरआई के सहयोग से आशा को एक हैंड हेल्ड प्रिंटेड कैलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा
जिसमें टीकाकरण सारणी के अनुसार एक वर्ष के अंदर लाभार्थी को दिए जाने वाले सभी टीकों की देय तिथि (ड्यू डेट) की गणना सुगमता पूर्वक की जा सकेगी। टीकाकरण चक्र में दो कनेक्टेड डिस्क (एक बड़ा डिस्क व एक छोटा डिस्क) हैं। बड़े डिस्क में एक वर्ष के कैलेंडर के अनुसार तिथियां अंकित हैं। जबकि छोटे डिस्क में एक वर्ष के अंदर लाभार्थियों को दिए जाने वाले सभी टीकों का विवरण पांच तीरों के निशान के रूप में अंकित है।
इस टीकाकरण चक्र के दोनों कनेक्टेड डिस्क में से किसी भी एक डिस्क को रोटेट कर पहले तीर का निशान लाभार्थी की जन्म तिथि पर रखने से राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार एक वर्ष के अंदर लाभार्थी को दिए जाने वाले सभी टीकों की देय तिथियां पांचों तीरों के निशान के रूप में आॅटोमेटिक प्रदर्शित होने लगेंगी। एक वर्ष के बाद 16 वर्ष तक लाभार्थियों को दिए जाने वाले टीकों का विवरण छोटे डिस्क के सेंटर में प्रदर्शित होगा।