- परिजनों में मचा कोहराम, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
जनवाणी संवाददाता |
परतापुर: शताब्दीनगर सेक्टर एक में रविवार देर शाम को एक महीने के लिए छुट्टी पर आए फौजी ने गृह क्लेश के चलते कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर-1 के सी ब्लॉक निवासी संदीप (43) पुत्र जगपाल पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं। संदीप सेना में हवलदार के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था। पिछले काफी समय से छुट्टी न लेने पर सेना ने उसको एक माह की छुट्टी दी थी।
घर पर आने के बाद संदीप परिवार और रिश्तेदारों के यहां पर घूमने के लिए चला गया। रिश्तेदारी से वापस आने के बाद से संदीप फौजी की किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों के झगड़ा बढ़ गया। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करा दिया। रविवार देर शाम को भी दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद संदीप कमरे में लेटने के बहाने चला गया और बेडसीट को फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद पत्नी उषा कमरे में पहुंची तो संदीप का शव पंखे से लटका देखकर उसकी चीख निकल गई। उषा की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची परतापुर पुलिस ने शव को पंखे से उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने छानबीन कर पत्नी उषा से जानकारी ली। संदीप के दो बेटे हैं, दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, पड़ोसियों का कहना था कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। परतापुर इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते फौजी ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइक सवार युवकों की भैंसा-बुग्गी से टक्कर, एक की मौत
मेरठ: बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर गांव हरियाखेड़ा के समीप बाइक और भैंसा-बुग्गी की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मेरठ के मलियाना पुल निवासी कुणाल पुत्र धर्मेंद्र और अरुण पुत्र पप्पू बीते शनिवार शाम बहन का सिंदारा लेकर पुरा महादेव गांव आए थे। देर रात बाइक पर सवार होकर जब वे घर वापस जा रहे थे
तो बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर गांव हरियाखेड़ा के समीप उनकी बाइक भैंसा-बुग्गी से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए। सड़क पर सिर लगने से 20 वर्षीय कुणाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अरुण घायल हो गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। साथ ही, घायल को उपचार के लिये अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
छुछक में नहीं मिली बुलेट, बच्चा छीनकर पत्नी को निकाला
मेरठ: छुछक में बुलेट की मांग पूरी न होने पर बच्चा छीन कर पत्नी को निकाल दिया। उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत में पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी मई, 2023 में की थी। शादी में किये गये खर्च से ससुराल पक्ष खुश नहीं था। उन्होंने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तीन माह पूर्व उनकी बेटी ने एक बेटे को जन्म दिया। उन्हें उम्मीद थी कि अब स्थिति सुधर जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
छुछक का समय आया तो उन्होंने 50 हजार रुपये का सामान दिया, लेकिन ससुराल पक्ष ने बुलेट की मांग कर दी। इसके बाद घर में विवाद होने लगा। पिता का आरोप है कि गत 21 जुलाई की शाम ससुराल पक्ष ने एकराय होकर पहले बेटी को पीटा और फिर उसे तीन माह के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पिता ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।