Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliनाले की गंदगी मकानों के सामने डाली, विरोध प्रदर्शन

नाले की गंदगी मकानों के सामने डाली, विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -
  • मोहल्ला अफगानान में तीन दिन से फैली है गंदगी

जनवाणी संवाददाता  |

कैराना: नगर के मोहल्ला अफगानान में तीन दिन पहले पालिका कर्मियों द्वारा नाले की सफाई कर नाले से निकाली गई गंदगी सड़क पर मकानों के सामने डाल दी गई। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके विरोध में मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन कर साफ-सफाई कराने और गंदगी उठाने की मांग की है।

कैराना नगर के मोहल्ला अफगानान में तीन दिन पहले पालिका सफाई कर्मियों ने जेसीबी मशीन से बड़े नाले की सफाई की थी। नाले से निकाली गई गंदगी को सड़क पर लोगों के मकानों के सामने डाल दिया। जिसके बाद लोगों को अपने घरों में आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को मोहल्लावासियों ने गंदगी से परेशान होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पालिका कर्मियों द्वारा सड़क पर गंदगी डालने से मना किया गया था, लेकिन उनके द्वारा पूरी सड़क पर कीचड़ डालकर छोड़ दिया। इससे पहले जब भी नाले की सफाई होती थी। तो तुरंत ही कीचड़ को उठाकर दूसरे स्थान पर डाला जाता था|

लेकिन पिछले तीन दिन से उनके मकानों के सामने सड़क पर गंदगी फैली हुई है। मोहल्ले में दो शादी हैं मेहमान भी दूर से घूम कर आ रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन से साफ सफाई कराने व गंदगी को उठवाने की मांग की है।

दूसरी ओर, सफाई नायक दीपक ने बताया कि पालिका में दो जेसीबी हैं। एक जेसीबी खराब है जबकि एक जेसीबी से ही गंदगी को उठाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments