Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसेटिंग से चल रहा मिट्टी खनन का खेल

सेटिंग से चल रहा मिट्टी खनन का खेल

- Advertisement -
  • अवैध रूप से किए जा रहे खनन से जनपद के देहात के इलाके की सड़कें भी हो गई है क्षतिग्रस्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद में जगह-जगह खनन होने का खेल लगातार जारी है। अवैध रूप से किए जा रहे खनन से जनपद के देहात के इलाके की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। खनन विभाग और पुलिस की सांठगांठ से हो रहे खनन माफियाओं के खिलाफ आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कई बार खनन के इस खेल को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक अधिकारियों की किरकिरी हुई है, लेकिन उसके बाद भी अधिकारी समझने को तैयार नहीं है।

अधिकारियों से सेटिंग के बाद खनन का खेल जनपद भर में खेला जा रहा हैं। अगर हम बात करें तो इस समय सबसे ज्यादा खनन मवाना क्षेत्र में हो रहा है। छोटे-छोटे ठेकेदार खनन के खेल में लगे हुए हैं। बताया गया है कि खनन विभाग द्वारा घरेलू उपयोग के लिए 500 घन मीटर की अनुमति दी जाती है, लेकिन उसके बदले में ठेकेदार 10 से लेकर 20 फुट तक खेतों में खनन करते हैं और प्राइवेट बिल्डरों की कॉलोनियों का व्यापक स्तर पर भराव करते हैं।

बिल्डरों को खनन माफिया लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से व्यापक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। मवाना और सरधना दो ऐसे सेंटर हैं, जहां पर व्यापक स्तर पर खनन का काम चल रहा हैं। ये सब अधिकारियों की सेटिंग से चल रहा हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे है कि जीरो टोलरेंस पर काम चल रहा हैं। खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात की जाती हैं, लेकिन कितने खनन माफियाओं पर जनपद में कार्रवाई की।

19 37

सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर शासन को गुमराह किया जा रहा हैं। सरधना में जिस तरह से व्यापक स्तर पर रात के अंधेरे में मिट्टी का खनन चल रहा हैं, उसको रोका नहीं जा रहा हैं। इसी तरह से मवाना में भी मिट्टी खनन व्यापक स्तर पर चल रहा हैं। शुक्रवार को तहसील अधिकारियों ने मिट्टी खनन में लगी एक जेसीबी मशीन को पकड़कर खानापूर्ति कर दी। इसमें कोई एफआईआर खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई।

आखिर कौन है ये खनन माफिया जो प्रशासन और शासन से बड़े हो गए हैं। कुछ समय पहले मवाना में एक मंत्री से एक खनन माफिया को जोड़ दिया गया हैं, जिसमें भाजपा की खासी किरकिरी हुई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने संभल रहा हैं। फिर से खनन चालू हैं और खानापूर्ति की कार्रवाई प्रशासन करता रहता है, लेकिन बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं।

खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

मवाना: क्षेत्र में अवैध खनन व बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनन अधिकारी की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। ताजा मामला कस्बे के फलावदा रोड का है। जहां मवाना ब्लॉक के पास ही बनाई जा रही अवैध कालोनी में दिन के उजाले में ही खनन माफियाओं द्वारा डंपरों से भराई कराई जा रही है तथा तमाम आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र का एक बड़ा खनन माफिया इरशाद पपला इस अवैध खनन के काम से जुड़ा हुआ है। इसी माफिया द्वारा ठेके लेकर तमाम अवैध कालोनियों में मिट्टी बालू की भराई की जाती है। शुक्रवार सुबह दिन निकलते ही फलावदा रोड पर बन रही अवैध कालोनी में उक्त खनन माफिया के डंपरों की आवाजाही शुरू हो गई तथा अवैध तरीके से बालू का खनन करके भराई की जा रही थी। क्षेत्र के ग्राम ततीना के जंगलों से खनन किया जा रहा था।

जिसकी सूचना एसडीएम अखिलेश यादव को दी गई। जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार अंकित तोमर को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार अंकित तोमर ने मौके से एक जेसीबी को खनन करते हुए पकड़ा तथा जब्त कर लिया। जिसे नगर पालिका परिषद के परिसर में खड़ी करवा दी। उक्त जेसीबी की रिपोर्ट बनाकर विभागीय अधिकारियों को भेजी जाएगी तथा अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments