जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को ईडी ने पटना में पूर्व राजद विधायक अबू दुजाना के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, अबू दुजाना का एक मॉल में कनेक्शन का आरोप लगता रहा है। वहीं, पटना में बन रहे मॉल को कथित रूप से लालू यादव व उनके परिवार को भी जोडा जाता रहा है।
Bihar | Central agencies conduct a raid at ex-RJD MLA Abu Dojana's premises in Patna.
— ANI (@ANI) March 10, 2023