- आर्य युवा दल की बैठक टाउन हाल में संपन्न हुई
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: आर्य युवा दल की बैठक टाउन हाल नगर पालिका बिजनौर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. आलोक शुक्ला ने तथा संचालन मोनू पाल ने किया। बैठक में शहर में फैल रही बुराईयों के बारे में चर्चा की गई।
डा. आलोक शुक्ला ने कहा कि वर्धमान कॉलेज अल्पसंख्यक करके शिक्षा का स्तर गिरा है।
बीएड में पहले 150 सीटे थी अब मात्र 50 ही सीटे रह गई। उसमें से भी हर साल 25 सीटे सभी वर्गो के छात्रों के लिए व बची हुई सीटे अल्पसंख्यक जैन समुदाय के छात्र छात्राओं को दे दी जाती है। जैन कोटे से हर वर्ष दो से पांच सीटे भरी जाती है। बाकी सीटें खाली रह जाती है जो पढ़ने लिखने वालों के साथ सरासर गलत किया जा रहा है। अल्पसंख्यक कालेज घोषित होने के बाद भूमाफियाओं व कुछ राज नेताओं का कारण कालेज की जमीन बेचकर उस पर शोरूम खुलवाकर दुकानें बेची जा रही है।
जबकि 1960 से लेकर 2021 तक छात्र छात्राएं बिल्डिंग फीस जमा करते आए है। मोनू पाल ने कहा कि गली मोहल्लों मे सट्टे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। जिसमें पुुलिस प्रशासन बंद करवाने में असमर्थ साबित हुई है। बैठक में संदीप चौधरी, निपेंद्र, अनुज शर्मा, अभिनंदन, शेर सिंह, मोहित त्यागी, गौरव पंडत, सचिव सैनी, बबलू, पिंटू सैनी, अमर चौधरी, मदन छोटू त्यागी, राजन आर्य आदि उपस्थित रहे।