Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

डेंगू से बचाव को अभी से किए जा रहे जतन

  • दस्तक अभियान के तहत घर-घर पहुंच रहीं टीम

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: मौसम ऐसा है कि अब डेंगू मलेरिया, टायफायड जैसी बीमारियों का दौर शुरू हो जाएगा, लिहाजा जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार के साथ ही टीबी मरीजों का भी चिन्हांकन कर रही हैं। इसी के साथ दस्तक अभियान के दौरान किए जा रहे सर्वे में घरों में रखे कूलर, फ्रिज की ट्रे और गमलों आदि में लार्वा की भी जांच की जा रही है, ताकि समय रहते डेंगू, मलेरिया आदि की रोकथाम की जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. संजीव मांगलिक ने बताया दस्तक अभियान में जुटीं टीम को डेंगू को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया यह मौसमी बीमारियों का वक्त है। खासकर, डेंगू का। उन्होंने बताया दस्तक अभियान में जुटीं टीम को यूं तो सभी प्रकार के बुखार के बारे में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही बुखार के मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकीय परामर्श और दवा दिलवाने के भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन डेंगू से मिलते -जुलते लक्षण वाले मरीजों को लेकर खास सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों में दर्द, असहनीय थकान, भूख न लगने और उल्टी आदि से होते हैं।

डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों की त्वचा पर लाल चकत्ते हो जाते हैं। डेंगू के लक्षण आने में तीन से सात दिन का समय लग जाता है। डेंगू से प्लेटलेट्स काउंट तेजी से गिरता है और कई बार मसूड़ों और नाक से खून तक आ जाता है, ऐसा होने पर मरीज को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि जनपद में रोजाना करीब 50 बुखार पीड़ितों की डेंगू की जांच की जा रही है लेकिन अभी डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड ने बताया दस्तक अभियान के तहत चल रहे सर्वे में जिन स्थानों पर डेंगू लार्वा मिला है, वहां नोटिस जारी करने के साथ ही दवा का छिड़काव भी किया गया है। सर्वे कर रहीं टीम सभी स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी कर रहीं हैं। नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर फॉगिंग कराई जा रही है। विभाग का प्रयास है कि इस बार डेंगू संक्रमण को फैलने से रोका जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जैनपुर, पांचली बुजुर्ग व जसड़ सुल्ताननगर गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग,...

Meerut News: वेस्ट यूपी में फिर सक्रिय हुए आतंकवादी स्लीपिंग मॉड्यूल्स

जनवाणी संवाददाता |किठौर: आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल्स वर्षों...

Meerut News: बड़ी साजिश रच रहा था कासिम से बना कृष्ण

जनवाणी संवाददाता |दौराला: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मतातंरण...

Meerut News: आशा के जबरन धर्मांतरण में बदर और पिता पर मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन...
spot_imgspot_img