Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

मीटर जांच के विरोध में विद्युत कर्मचारियों से मारपीट

  • मारपीट में लाइनमैन के सिर में काफी चोट आई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को लिसाड़ी गेट में मीटर की जांच करने गई विभागीय टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान मारपीट में लाइनमैन के सिर में काफी चोट आई। विभाग की ओर से इसे लेकर लिसाड़ी गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। उपखंड अधिकारी एके सिंघल ने बताया कि उन्हें आॅनलाइन शिकायत मिली थी कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र प्रीतमवाली गली में उपभोक्ता का मीटर बंद पड़ गया है।

मीटर की जांच के लिए एसडीओ खुद, जेई विश्वनाथ प्रताप सिंह, लाइनमैन आकिब आदि मौके पर पहुंचे। इस दौरान विभाग की टीम की ओर से गली में अन्य मीटरों की भी जांच का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान जांच के बीच ग्यासुद्दीन के नाम से लगा पहला ही मीटर संट पाया गया। इसे लेकर जेएफटी धर्मेंद्र को नया मीटर लाने के लिए फोन किया गया। उनके आने से पहले ही क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। लाइनमैन आकिब का सिर फोड़ दिया। एसडीओ ने बताया कि विभाग की ओर से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी गई है।

अपने ही जाल में फंसा आहद सैफी, थाने में ही कटी दूसरी रात

मेरठ: अपहरण का नाटक कर पुलिस की नींद उड़ाने वाला मवाना का नर्सिंग छात्र अपने ही जाल में फंस गया है। आहद सैफी की दूसरी रात भी थाने में ही कटी है। पहले इंचौली और फिर बुधवार को सदर बाजार पुलिस ने उससे सवाल जवाब किए। कर्जदारों से बचने के लिए सैफी ने यह प्रपंच रचा था। मवाना निवासी नर्सिंग का छात्र आहद सैफी अपनी मोटरसाइकिल ठीक करने के लिए सोतीगंज आया था।

वहां से मोटरसाइकिल ठीक करने के बाद सैफी निकल गया था। बाद में उसकी बुलेट और चप्पल इंचौली क्षेत्र में बरामद हुई थी। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए सदर बाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सैफी की बरामदगी के लिए इंचौली और सदर बाजार पुलिस को लगाया था। इसी दौरान इंचौली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में सैफी पैदल मवाना की ओर जाता हुआ नजर आया था। पुलिस सारा माजरा समझ गई थी। इसी बीच आहद सैफी ने रिश्तेदार को कॉल कर परिवार की कुशलक्षेम पूछी थी।

इसी क्लू के आधार पर पुलिस ने आहद सैफी को नोएडा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था। इंचौली पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सैफी को बुधवार को सदर बाजार पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अब सदर बाजार पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आवश्यक जानकारी के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पहले पूजा-अर्चना की, फिर मंदिर से किया सामान चोरी

मेरठ: लालकुर्ती थाना क्षेत्र के तहत पंचमुखी हनुमान मंदिर में चोरी कर ली गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी करने वाला साफ नजर आ रहा है। मंदिर में चौथी बार चोरी की घटना हुई है। मंदिर समिति की तरफ से थाने में तहरीर दी गयी है। सीसीटीवी से साफ हुआ कि पहले चोर मंदिर पहुंचा। उसने पूजा पाठ किया। शिवलिंग पर जलार्पण किया और फूल आदि चढाए। देवी देवताओं की हाथ जोड़कर पूजा की। इतना सब करने के बाद वह मंदिर से बाहर आ गया, लेकिन फिर तुरंत अंदर जाता है। उसके हाथ में कपड़े का एक झोला होता है।

वह सभी मूर्तियों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता है। फिर चारों तरफ नजर दौड़ाता है और धीरे से शिवलिंग पर चढ़ा तांबे का नाग, पात्र और घंटी उतारकर अपने झोले में रख लेता है। फिर भोले बाबा को हाथ जोड़कर चला जाता है। लालकुर्ती सब्जी मंदिर के पास स्थित इस मंदिर में चौथी बार चोरी की घटना हुई है। लोगोें में इस बात को लेकर आक्रोश बना हुआ है। पहले भी मंदिर से नाग देवता की चोरी हो चुकी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img