Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमकान गिरवी रखकर भरा बिजली बिल, विभाग ने थमा दी फर्जी रसीद

मकान गिरवी रखकर भरा बिजली बिल, विभाग ने थमा दी फर्जी रसीद

- Advertisement -
  • बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, गौतमबुद्धनगर के दादरी इलाके के एक उपभोक्ता ने बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए अपना मकान गिरवी रख दिया। बिजली विभाग के द्वारा लगाए कैंप में बिल का भुगतान भी कर दिया गया, लेकिन जमा की गई धनराशि के बदले विभाग द्वारा दी गई रसीद फर्जी निकली। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बिजली विभाग की टीम पीड़ित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने पहुंच गई।

उपभोक्ता ने टीम को जमा किए गए बिल की रसीद दिखाई तो वह फर्जी बताई गई। दादरी के रहने वाले आरिफ पर बिजली विभाग के दो बिल एक 58 हजार रुपये व दूसरा एक लाख रुपये का बकाया था। लगातार दबाव बनने के बाद आरिफ ने अपना घर दो लाख 50 हजार रुपये में गिरवी रख दिया। इसके बाद इस पैसे से बिजली विभाग का बकाया बिल कैंप मे जमा करा दिया। बिजली विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 58 हजार रुपये के बिल को 45 हजार रुपये में जमा करने पर सेटलमेंट हो गया।

इसके बाद आरिफ ने मौके पर ही बिजली विभाग के कर्मचारियों को 50 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। उस समय आरिफ को बताया गया कि अभी प्रिंटर खराब है रसीद बाद में देगें। इसके बाद बाद में रसीद मिली तो वह फर्जी निकली। पीड़ित परिवार का आरोप है, जो रसीद उन्हें दी गई वह फर्जी है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब बिल जमा करने के बाद भी उन्हें बिल भुगतान के लिए नोटिस भेजे गए।

इसके बाद विभाग की टीम उपभोक्ता का कनेक्शन काटने जा पहुंची, जब उपभोक्ता ने विभाग द्वारा दी गई रसीद को टीम को दिखाया तो टीम ने उसे फर्जी बता दिया। इसके बाद उपभोक्ता की तरफ से विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments