Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचुनाव निपटने के बाद ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति

चुनाव निपटने के बाद ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति

- Advertisement -
  • शहर में 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित, लोग बेहाल
  • राजनीतिक पार्टी के नेता आवाज उठाने को तैयार नहीं
  • लिसाड़ी रोड पर छह घंटे बिजली कटौती, लोगों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चुनाव के बाद चुनाव के बाद जिले भर में बिजली आपूर्ति बुरी तरह लड़खड़ा गई है पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी बिजली आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं है। जिसका खामीजा आम जनता को करीब 8-10 घंटा बिजली कटौती के रूप में झेलना पड़ रहा है। लो वोल्टेज के चलते बिजली से चलने वाले उपकरण फुंक रहे हैं। 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का दावा करने वाले राजनीतिक पार्टियों के नेता भी अपने मुंह में फेविकोल डालकर बैठ गए हैं। लिसाड़ी रोड पर छह घंटे बिजली कटौती होने पर लोगों ने हंगामा किया।

भीषण गर्मी में नगर से लेकर देहात तक में बिजली आपूर्ति बुरी तरह लड़खड़ा रही है। महानगर में रोजाना कई चरणों में 8 से 10 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है। वहीं, देहात में करीब 15 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित है। ऐसे में जहां नगर वासी बेहाल है वहीं गांव में खेतों को पानी देने की समस्या खड़ी हो गई है। पुराने शहर में सर्वाधिक विद्युत कटौती की जा रही है। घंटाघर, खैर नगर, लाला का बाजार, वैली बाजार, सराफा, सुभाष बाजार, बुढ़ाना गेट इंदिरा चौक शॉपिंग गेट सुभाष नगर मोहनपुरी ब्रह्मपुरी, पूर्व इलाही बख्श, पूवा महावीर, बागपत गेट, सादिक नगर आदि क्षेत्रों में दिन में दो-दो घंटे के चार-पांच बार कट लगने से लोग बेहाल हैं।

शहर की कॉलोनी माधवपुरम, पल्लवपुरम, पांडव नगर मंगल पांडे नगर शास्त्री नगर जागृति विहार, श्रद्धापुरी, शताब्दी नगर वेदव्यासपुरी आदि कॉलोनी में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह गड़बड़ी हुई है। यहां भी दिन में कई बार कह के घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप रहती है। अधिकांश लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए। बिना बिजली के लोग भीषण गर्मी में पसीनो में नहाने को मजबूर है विद्युत विभाग के अधिकारी ओवरलोड का बहाना लेकर अपनी जिम्मेदारी भाग रहे हैं। उधर, देहात में भी विद्युत कटौती में लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। विद्युत कटौती के आसार खेतों की सिंचाई करने पर भी पड़ रहा है। किसान खेत को पानी देने के लिए परेशान है। उन्हें डीजल पंप के जरिए खेतों को पानी देना पड़ रहा है।

खास बात यह है कि पिछले माह चुनावी समर में सत्ताधारी पार्टी से लेकर अन्य पार्टियों के नेता भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का दावा कर रहे थे, लेकिन अब सत्ताधारी पार्टी का नेताओ के मुंह सिल गए वहीं विपक्ष के नेता चुप्पी साधे हैं। यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो लोगों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। लिसाड़ी रोड पर भूमि या का पुल, तारापुरी, खाता रोड, रशीद नगर आदि क्षेत्रों में शाम 5:00 बजे से जब रात 11:00 बजे तक बिजली का कट लगा तो गर्मी में बेहाल लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने हंगामा किया इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने आनन-फानन में क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू की। इसके बाद लोग घरों में लौटे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments