Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsबालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया जोर

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया जोर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मंगलौर: केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इसके लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की गई।

बुधवार को केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में नव निर्वाचित प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें प्रबंधक डॉ. रविंद्र कपूर ने कहा कि यह संस्था बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। कॉलेज में अनुशासन एवं पढ़ाई का बेहतर माहौल हो, इस पर सभी को ध्यान देना है।

इसके अलावा आने वाले समय में सरकार की जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका पालन किया जाएगा। छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए जो भी संभव होगा, उसको किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सैनी ने कहा कि समिति की कोशिश रहेगी कि इस बार बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सूबे की टॉपर की लिस्ट में कॉलेज का नाम हो। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गोयल, डॉ. सत्यवीर सिंह, गुलशन अरोड़ा, रामेश्वर दयाल, प्रेमचंद, राम कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. सविता वत्स मौजूद रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments