- युवकों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद, मारपीट में दो कर्मी घायल
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: सिवाया टोल प्लाजा पर सोमवार को मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रहे कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों के साथ टोल टैक्स मांगने को लेकर जमकर मारपीट की। जिसमें, दो कर्मी घायल हो गए। भाग रहे आरोपी युवकों में से एक युवक को पुलिस ने अन्य टोल कर्मियों की सहायता से पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।
मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर सोमवार सुबह कार में सवार होकर आधा दर्जन युवक जा रहे थे। टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद टोल कर्मियों ने टोल टैक्स मांगा तो युवक टोल कर्मियों से बहस करने लगे। मामला बढ़ने पर युवक टैक्स देकर मुजफ्फरनगर की ओर रवाना हो गए। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही आरोपी युवक कार लेकर दोबारा टोल पर पहुंचे और टोल कर्मियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट में टोल कर्मचारी अमित मलिक व टोल एंबुलेंस के चालक सुंदर घायल हो गए। टोल कर्मियों को एकत्रित होते देख आरोपी कार में बैठकर भागने लगे। इसी बीच दौराला पुलिस की जीप भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भाग रहे कार सवार एक युवक को टोल कर्मियों की सहायता से पकड़ लिया। बाकी आरोपी कार में बैठकर भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपी को थाने ले आई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पकड़ा गया आरोपी मोदीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने पर गुरुग्राम पुलिस को घेरा
दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिये जब गुरुग्राम की पुलिस गंगानगर जी पाकेट पहुंची तो लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपी को छुड़ाने के लिये पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए। बाद में पुलिस आरोपी को लेकर गुरुग्राम चली गई। गुरुग्राम से थाना सेक्टर-40 की पुलिस उप निरीक्षक नीरू सिंह के नेतृत्व में रविवार देर रात गंगानगर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि जी-पाकेट निवासी अभिमन्यु के विरुद्ध उनके थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश दी। गुरुग्राम पुलिस आरोपी के घर पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस की गाड़ी के आगे खड़े हो गए। हालांकि, काफी देर चले हंगामे के बीच पुलिस ने एक न सुनी और आरोपी को लेकर रवाना हो गई। पुलिस गुरुग्राम के थाना सेक्टर 40 से आई थी।