Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

Jammu & Kashmir: कुलगाम जिले में सुरक्षाबालों और आतंकवादियों की मुठभेड़,पांच आतंकी हुए ढेर,सुरक्षा मुद्दों को लेकर आज अमित शाह करेंगे अहम बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबालों और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान पांच आतंकी ढेर हुए. बताया जा रहा है कि कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में यह मुठभेड़ हुई है.

कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया

बता दें कि,संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहीबाग इलाके के कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। घिरता देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अधिकारियों के मुताबिक पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं लेकिन अभी तक बरामद नहीं किये गये हैं।

प्रमुख सुरक्षा मुद्दों को लेकर अमित शाह की अहम बैठक

वहीं आज बताया जा रहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम को जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सुरक्षा मुद्दों को लेकर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों के बाद सुरक्षा मुद्दों को लेकर यह पहली बैठक होगी।

इसमें सेना के शीर्ष अधिकारी, अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारी, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियां और गृह मंत्रालय के अफसर मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री को संघ शासित क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और सीमावर्ती क्षेत्रों सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता | रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img