Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, दो और आतंकी ढेर, अब तक तीन का सफाया

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों के अभियान में अब तक श्रीनगर में तीन दहशतगर्द मारे गए हैं। अभियान में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। अभी अभियान जारी है।

श्रीनगर के बाहरी इलाका पंथा चौक में शनिवार की देर रात बाइक सवार आतंकियों ने 61 बटालियन सीआरपीएफ तथा पुलिस की संयुक्त पार्टी पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद मौके से भाग निकले।

घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की संभावना जताई जा रही थी।

बाद में दो और आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन में एसओजी के एएसआई बाबू राम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। वह पुंछ के रहने थे। ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा जिले के जादूरा गांव में आतंकियों की मौजदूगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आधी रात के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरी रात सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरे रखा ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न निकले।

नौ घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी। ऑपरेशन के दौरान सेना के जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खानजापुर गांव के प्रशांत शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में शनिवार रात सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ एवं पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया।

घर-घर तलाशी ली गई। इस दौरान सभी प्रवेश व निकास के रास्ते सील कर दिए गए थे। हालांकि, देर रात तक आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img