Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

लूट के चार घंटे के अंदर बदमाश मुठभेड़ में घायल

  • शारदा रोड पर हुई थी महिला से लूट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी थानांतर्गत शारदा रोड पर पैदल जा रही महिला से चेन लूट कर भाग रहे दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश नूर नगर बाईपास पर मुठभेड़ में घायल कर दिया।

पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई चेन बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे के करीब कंकरखेड़ा निवासी मोना पैदल शारदा रोड से जा रही थी तभी स्कूटी सवार दो बदमाश आए और महिला के गले से चेन छीनकर भागने लगे।

महिला के शोर मचाने पर काफी लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने बाद में एक बदमाश शाहजेब निवासी ढवाई वाली गली को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया था।

लूट के चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने नूर नगर बाईपास पर मुठभेड़ में दूसरे साथी सफदर के पैर में गोली मार दी। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img