Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपहाड़-सी पीड़ा दे गई पिंकी

पहाड़-सी पीड़ा दे गई पिंकी

- Advertisement -

तीसरी मंजिल से गिरने से पहले बिजली के तारों में उलझी थी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पड़ोसी की छेड़खानी से परेशान पिंकी की मौत पूरे परिवार को पहाड़-सी पीड़ा देकर चली गई। एक सम्मानित परिवार की होनहार बेटी की मौत को उसके परिवार के लोग भुला नहीं पा रहे है।

जिस वक्त पिंकी ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी उससे पहले वो जमीन पर गिरने से पहले 11 हजार की पावर लाइन में उलझ कर झुलस गई थी। गुरुवार को परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

रामसहाय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे डालचंद शर्मा की काफी प्रतिष्ठा है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के ईश्वरपुरी के पास फूल मंडी में उनका आवास है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रधानाचार्य डालचंद वर्मा की बेटी पिंकी वर्मा को पड़ोस के ही रहने वाले मुकेश पुत्र जगत सिंह से पिछले काफी समय से उसकी छेड़खानी से परेशान चल रही थी।

आरोप है कि मुकेश आए दिन उसको परेशान करता था। आज दिन में युवती के परिजनों से मुकेश से कहासुनी हो गई, लेकिन उसके बाद भी मुकेश शांत नहीं हुआ। इससे परेशान होकर पिंकी अपनी छत के तीसरे मंजिल पर पहुंची जहां से उसने कूदकर अपनी जान दे दी।

इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि पिंकी ने जब तीसरी मंजिल से छलांग लगाई तो पहले वो 11 हजार वोल्ट के तारों में उलझ गई और झुलसते हुए नीचे गिर गई।

पिंकी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मार्टम इंजरी आई है। शरीर के अंदरुनी हिस्सों सिर, रीढ़ की हड्डी आदि अंदर से क्षतिग्रस्त हुई है। पूरा परिवार बेटी के दुनिया से चले जाने से गमगीन है।

04 13
विलाप करतीं पिंकी की मां।

परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे हैं कि पिंकी उनको कितना बड़ा दु:ख दे देगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि मुकेश के खिलाफ धारा 306 का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments