Saturday, January 4, 2025
- Advertisement -

शहर में बढ़ रहा अतिक्रमण, प्रशासन ने मूंदी आंखें

  • राहगीरों को सड़कों पर चलने में हो रही दिक्कत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के प्रमुख बाजारों की सड़कें संकरी होती जा रही है। यही वजह है कि सड़कों पर ही दुकान सज रही है। रविवार को पड़ताल में पता चला कि अतिक्रमण से वाहनों का आवागमन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। एक तो प्रचंड गर्मी ऊपर से जाम से जूझते लोग।

बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन की ओर से सड़क के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। सबसे अधिक परेशानी का सामना त्योहारों एवं लगन का सीजन शुरू होने पर करना पड़ता है। आए दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है।

शहर के लालकुर्ती बाजार, कंकरखेड़ा बाजार की स्थिति और विकट है। यहां तो स्थानीय पुलिस द्वारा भी कभी बाजार में हो रहे अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया जाता है और यहां पर अपराध भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिससे प्रशासन बेखबर है। जबकि घंटाघर रोड पर हर रविवार को पैंठ लगाई जाती है। जिससे राहगीरों को निकलने के लिए जूझना पड़ता है और कई घंटों मशक्कत करने के बाद निकला जाता है।

05 1

जबकि वहां एसपी सिटी कार्यालय भी है, लेकिन वहां पुलिस जाम खुलवाने के लिए मुस्तैद नहीं रहती है। वहीं, देहली गेट थाना भी स्थित है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाता है। अन्य प्रमुख बाजारों के अलावा सिटी रेलवे स्टेशन, लालकुर्ती बाजार में सड़क पर दोनों तरफ दुकानदारों का अतिक्रमण है। सुबह होते ही दुकानदारों द्वारा सामान निकालकर सड़कों पर सजा दिया जाता है। शाम तक यही स्थिति रहती है।

ऐसे में दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे मार्ग संकरा हो जाता है और जाम लग जाता है। राहगीरों के आवागमन में हो रही दिक्कत और सड़कों पर हुए अतिक्रमण की जानकारी होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चेतावनी ही दी जाती है। एक से दो दिन बीतने के बाद पुन: दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान सजाकर अतिक्रमण कर लिया जाता है।

ऐसे में जाम की समस्या कम होने की बजाय दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लंबे समय से अभियान नहीं चला, जिससे यह धीरे-धीरे नासूर बनता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व घंटाघर रोड में सड़कों पर लग रहे ठेले की दुकानों को हटवाकर नगर पालिका प्रशासन ने अपनी पीठ तो थपथपा ली, लेकिन सड़क पर सज रही दुकानों पर नहीं ध्यान दिया जाता है। वहीं, राहगीरों को अधिकारियों की उदासीनता के चलते समस्या से रोजाना रूबरू होना पड़ रहा है।

अतिक्रमण से सड़कों का बुरा हाल

  1. जीरो माइल चौराहे से लेकर बेगमपुल तक बुरा हाल है। सड़क पर ही अवैध ठेले, लगे हैं। वहीं, अवैध तरीके से आॅटो और ई-रिक्शा भी सड़कों को घेरे रखते हैं।
  2. जीरो माइल से लेकर लालकुर्ती मुख्य मार्ग का भी यही हाल है। सड़क के दोनों तरफ का काफी हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है।
  3. बेगमपुल से दिल्ली रोड पर भैंसाली बस अड्डा, केसरगंज, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा, दिल्ली चुंगी, बागपत रोड पर भी सड़क पर अवैध तरीके से अतिक्रमण के चलते जाम लगता है।
  4. बेगमपुल से बच्चा पार्क तक सड़क के दोनों तरफ अवैध तरीके से कब्जा है।
  5. हापुड़ अड्डा चौराहा पर आधे से ज्यादा सड़क आॅटो और ई-रिक्शा वाले घेरे रखते हैं। रही-सही कसर ठेले वाले और दुकानदार पूरी कर देते हैं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

NEET PG काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथि बढ़ी आगे, पढ़ें पूरी खबर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img