- नगर निगम टीम का भारी विरोध के बाद भी जारी रही कार्रवाई, व्यापारियों का हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मंगलवार को भी नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। टीम ने सरस्वती विहार पुलिस चौकी से लेकर नंद विहार तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम की ओर से दुकानों के सामने पड़े टीन शेडों को हटा दिया गया जिसका विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन यहां विरोध के बावजूद अभियान जारी रहा।
नगर निगम प्रवर्तन दल की एक टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में लेखपाल राजकुमार तथा राजस्व निरीक्षक बृजेश सिंह के साथ मिलकर रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार पहुंची। यहां पुलिस चौकी से लेकर नंद विहार तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। भारी विरोध तथा हंगामे के बीच कई दुकानदारों जिन्होंने बड़े-बड़े टीन शेड डालकर सड़क पटरी तथा नाला पटरी पर अतिक्रमण किया हुआ था
उनके दर्जनों टीन शेड तोड़े गए। सड़क पटरी पर स्थित आधे दर्जन के करीब लोहे की सीढ़ियां भी तोड़ी गई तथा अवैध विज्ञापन पट/साइन बोर्ड हटाए गए। सड़क पटरी पर से एक बड़ा लोहे का तथा एक लकड़ी का खोका भी तोड़कर जब्त किया गया। निगम टीम को सड़क पर देखते ही कुछ दुकानदारों ने सड़क पटरी पर जो सामान फैलाया था। उसको समेट कर दुकान के अंदर कर लिया।
टीम ने चेतावनी दी कि अगर किसी भी दुकानदार तथा प्रतिष्ठान के संचालक ने सड़क पटरी पर दुकान का सामान फैलाकर यातायात बाधित करने का प्रयास किया तो उसका सामान जब्त किया जाएगा तथा जुर्माने की कार्रवाई भी होगी। वहीं, प्रवर्तन दल की दूसरी टीम ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में लेखपाल रुद्रेश कुमार के साथ मिलकर गढ़ रोड स्थित तेजगढ़ी चौराहे से काली नदी तक अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सड़क पटरी पर स्थित लकड़ी का खोखा, पांच छप्पर तथा अलग-अलग दुकानदारों के 13 टीन शेड तोड़े गए। एक ट्रॉली रोड़ी भी जब्त की गई। सड़क पटरी पर निर्माण सामग्री तथा पत्थर आदि रखकर अतिक्रमण करने वाले सात दुकानदारों के चालान काटे गए। मौके पर ही चालान काटकर 16000 जुर्माना वसूला गया।
शहर के प्रमुख मार्गों को यातायात के लिए सुगम बनाने के लिए शासन के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम पिछले चार दिन से अभियान चला रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, ले. जेपी मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार, हरिंदर कुमार, रुपेश तोमर, जितेंद्र, अनिल अधाना, अनिल भड़ाना, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।