नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिन यानि शुक्रवार को रणबीर कपूर एनिमल सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। वहीं, पहले दिन ही फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वहीं, लोग जमकर इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच उनकी मां यानि नीतू कपूर ने भी फिल्म की तारीफ की और अपने पति ऋषि कपूर को याद किया है। दरअसल, नीतू कपूर चाहती हैं कि दिवंगत ऋषि कपूर एनिमल में अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए यहां होते।
रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की
रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर की मां यानि नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एनिमल से रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की। अपने कैप्शन में उन्होंने एक गोल्डन स्टार इमोजी के साथ बस इतना लिखा कि काश ऋषिजी यहां होते।
नीतू कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रणबीर दाढ़ी के साथ लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। उनके बाल मैन बन में आधे बंधे हुए हैं। जाहिर है कि अभिनेत्री ने यह तस्वीर फिल्म एनिमल से साझा की है।
बता दें कि, ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर बताया है। दूसरी ओर कई फैंस ने रणबीर के धांसू अभिनय की भी जमकर तारीफ की है।