नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड स्टारर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इन दिनों बंपर कमाई करने में लगी है। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। वहीं, इस एनिमल जहां अच्छी खासी सुर्खियां बटौर रही हैं। इस फिल्म के कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो कि लोगों को पंसद नहीं आ रहे हैं। साथ ही बॉबी देओल के किरदार की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। दर्शक उनकी भूमिका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
वहीं, हाल ही में बॉबी देओल से बातचीत हुई है। जिसमें बॉबी ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने रणबीर और अपने बीच की बांडिग को लेकर भी बातचीत की है। दअरसल, प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में बॉबी ने अपने और रणबीर के बीच भाईचारे को लेकर बातचीत की और उनको अच्छा इंसान बताया है।
बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के लिए कहा
इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के लिए कहा, ‘मैं उनसे प्यार करता हूं। मैंने बहुत सारे अभिनेताओं के साथ काम किया है, लेकिन रणबीर ने मुझे बहुत सम्मान दिया। वह एक सुपरस्टार हैं और इसके बावजूद, वह जहां भी फिल्म का प्रचार करने जाते थे, मुझे अपने साथ खींच लेते थे। ऐसा कोई नहीं करता है। हर कोई सिर्फ सुर्खियां बटोरना चाहता है। मगर वह ऐसे नहीं है। उनमें कोई असुरक्षा नहीं है।’
बातचीत के दौरान बॉबी ने आगे कहा कि, उनके ऑन-स्क्रीन किरदारों के विपरीत उन दोनों की काफी अच्छी बनती है। बॉबी देओल ने कहा कि वह दोनों पारिवारिक हैं। साथ ही फिल्मी परिवारों से होने के चलते वह जानते हैं कि इंडस्ट्री का हिस्सा बनना क्या है।
दोनों के बीच हुई लड़ाई को लेकर कहा
इसके साथ ही बॉबी ने एनिमल में दोनों के बीच हुई लड़ाई को लेकर कहा कि इंग्लैंड जाने से पहले 7-8 दिनों के लिए मुंबई में दोनों ने रिहर्सल की गई थी। क्योंकि इसे बहुत स्वाभाविक दिखना था।
शूटिंग के दौरान वह रणबीर के बड़े फैन बन गए
आगे बॉबी देओल बोले कि, ठंडे मौसम के बावजूद जहां एक्शन सीक्वेंस करना काफी मुश्किल था, उन्होंने इसका हर तरह से आनंद लिया। उन्होंने कहा, ‘शूटिंग के दौरान यूनिट में हर किसी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसके लिए समर्थन करना है। मुझे खुशी है कि कठिन परिस्थिति से कुछ अच्छा निकला।’ उन्होंने कहा कि एनिमल की शूटिंग के दौरान वह रणबीर के बड़े फैन बन गए हैं।