नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री सारा अली खान इस वक्त सभी की चहेती बन चुकी हैं। अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं, बीते कुछ महीने पहले आई एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने पूरे सिनेमा जगत में धूम मचा दी थी। जहां विक्की कौशल की एक्टिंन ने सबका दिल जीत लिया था। वहीं, सारा ने भी अपनी कलाकारी से धमाल मचा दिया था। लेकिन इस वक्त सारा अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं।
दरअसल, उनकी अपकमिंग फिल्म् ‘ऐ वतन मेरो वतन’ को लेकर सारा आजकल बीजी चल रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। लेकिन फैंस के लिए यह थोड़ी अजीब बात हो सकती हैं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, फिल्म मेकर करण जौहर ने जानकारी देते हुए बताया है कि, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। जिसको लेकर फैंस काफी निराश हो गए हैं।
पोस्ट करते हुए करण जौहर ने लिखा
जानकारी के अनुसार, करण जौहार ने बीते दिनों अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने ‘फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया और लिखा, ‘आजाद आवाजें, कैद नहीं होती, ऐ वतन मेरे वतन.. जल्द ही आ रहा है केवल प्राइम वीडियो पर। इस मोशन पोस्टर का प्रीमियर गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी किया गया था।
यह है फिल्म की कहानी
View this post on Instagram
बता दें कि, यह फिल्म 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि में सेट की गई ‘ऐ वतन मेरे वतन’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी बॉम्बे कॉलेज की एक महिला पर आधारित है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता पर आधारित है, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेडियो के जरिए देश भर में खबरों को प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाई थी।
प्राइम वीडियो पर एक साथ 240 देशों में रिलीज
बता दें कि, ऐ वतन मेरे वतन’ का निर्देशन कन्नन अय्यर कर रहे हैं, जिन्होंने पहले इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलिन और हुमा कुरेशी अभिनीत ‘एक थी डायन’ का निर्देशन किया था। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने लिखा है। इसका निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें सोमेन मिश्रा सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। यह प्राइम वीडियो पर एक साथ 240 देशों में रिलीज होगी।