नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, एक्टर अपनी फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं। वहीं, फैंस भी बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ सैम बहादुर का गाना ‘बढ़ते चलो’ के बाद अब एक और सॉन्ग रिलीज हो गया है। जिसका नाम है ‘बंदा’। यह गाना फिल्म निर्मातओं ने रिलीज किया है। जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं।
सैम मानेकशॉ के रोल में बहुत ही शानदार
इस गाने में विक्की सैम मानेकशॉ के रोल में बहुत ही शानदार नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सैम मानेकशॉ के जीवन की झलक दिखाता है और उनकी ताकत, साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है।
विक्की कौशल ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया
View this post on Instagram
इस गाने के रिलीज के बाद विक्की कौशल ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने वीडियो शेयर किया है। इस दौरान एक्टर ने लिखा ”ताकत की ताकत, हर मायने में एक महान सैनिक। रब का बंदा है ये, सब का बंदा है ये। बंदा गाना रिलीज हुआ है।
बता दें कि इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है, वहीं गुलजार ने इसके गीत लिखे हैं। संगीत लोकप्रिय संगीत तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा तैयार किया गया है। ‘सैम बहादुर’ निर्देशक मेघना गुलजार के साथ विक्की कौशल का दूसरा सहयोग है।