Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: अभिनेत्री नूर मा​लबिका दास का 37 वर्ष की आयु में निधन, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कई हिंदी फिल्मों में अ​पनी अदाकारी दिखाने वाली अभिनेत्री नूर मा​लबिका दास का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा गया है कि, एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने 6 जून को लोखंडवाला स्थित नूर के फ्लैट से उनका शव बरामद किया। वहीं, कई वेब सीरीज में काम कर चुकीं नूर मालाबिका ‘द ट्रायल’ सीरीज में काजोल के साथ नजर आई थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को नूर का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, नूर के निधन व आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके निधन का दावा किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नूर की उम्र 37 वर्ष थी। वे पहले कतर एयरवेज में एयर होस्टेज थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि इस घटना की जानकारी तब हुई, जब पड़ोसियों को फ्लैट से बदबू आने लगी। इसकी सूचना ओशिवारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर घुसने पर पुलिस को नूर का शव सड़ी-गली अवस्था में छत के पंखे से लटका मिला।

https://www.instagram.com/p/C7kwBP7qcsz/ 

परिजनों से किया जा रहा संपर्क

तलाशी के दौरान पुलिस को घर में कुछ दवाईयां और अभिनेत्री का मोबाइल और डायरी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार नूर का शव पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव स्थित अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवारवालों से संपर्क किया गया, लेकिन फिलहाल कोई जानकारी इस संबंध में नहीं है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने शहर में लावारिस शवों के दाह संस्कार का काम संभालने वाली एक संस्था की मदद से रविवार 9 जून को अभिनेत्री का अंतिम संस्कार कर दिया।

इन सीरीज में आई थीं नजर

मूल रूप से नूर मालाबिका असम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था। इनमें ‘सिसकियां’, ‘वॉकमैन’, ‘तीखी चटनी’, ‘जघन्या उपाय’, ‘चरमसुख’, ‘देखी अनदेखी’, ‘बैकरोड हलचल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई ‘द ट्रायल’ में वह काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ नजर आई थीं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img